दीपक मिश्रा
हरिद्वार (सहारा प्रतिनिधि)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर-2 में शुक्रवार को जिला स्तरीय योग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने “एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीवाई-2025 के जनपद नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने की। आयोजन का सफल संचालन जिलाआयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश तथा राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई गहन समझ
छात्रों ने योग को वैश्विक स्वास्थ्य दृष्टिकोण से जोड़ते हुए इसके सामाजिक, मानसिक और पर्यावरणीय लाभों पर प्रकाश डाला। उनके विचारों में जागरूकता और शोधपरकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
प्रतिभागियों में प्रशांत प्रथम, यशस्वी द्वितीय और प्रतीक्षा तृतीय
प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सरस्वती विद्या मंदिर के यशस्वी द्वितीय और प्रतीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर 12 विद्यालयों के शिक्षकगण और 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों की प्रस्तुति और सहभागिता सराहनीय रही।
प्रधानाचार्य का प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लोकेन्द्र नौटियाल, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह जीवन की समग्रता से जुड़ा दर्शन है।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और सहभागियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहा गया।