दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 जून। समाजसेवी कार्तिक कुमार ने फाइनेंस कंपनी पर लोन के नाम पर धोखाखड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कार्तिक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उनके कार्यालय पर आए और कम ब्याज दर पर लोन दिए जाने की योजना बतायी। जिस पर उन्होंने लोन के लिए कागजात और 11 चेक कंपनी के कर्मचारियों को सौंप दिए। बाद में धोखाधड़ी का पता चलने पर उन्होंने कंपनी के मैनेजर को जानकारी दी। मैनेजर ने बताया कि आपका लोन डिसबर्स हो चुका है। लेकिन आपको चेक नहीं मिलेगा और ना ही रजिस्ट्री होगी। जब तक हमारी शर्तें पूरी नहीं होगी। मैनेजर ने बताया कि आपकी संपत्ति नगर निगम के वार्ड 58 में है। इसे नगर निगम की सीमा से बाहर किया जाए। जो कि संभव नहीं है। कार्तिक कुमार ने कंपनी के कर्मचारियों पर अपने निजी खाते में पैसे लिए जाने का आरोप भी लगाया।