दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 6 अगस्त। जंगली जीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। जगजीतपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी जंगली से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। बीच सड़क पर हाथी को देखकर लोगों के होश उड़ गए। गनीमत रही कि कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी फिर से जंगल में चला गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। बीती रात जगजीतपुर क्षेत्र में लकसर रूड़की मार्ग पर एक जंगली हाथी पहुंच गया। हाथी काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। सड़क पर हाथी को घूमते देख कुछ देर के लिए आवाजाही रूक गयी। काफी देर तक चहलकदमी करने के बाद हाथी वापस जंगल में लौट गया। हाथी के लौटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
फोटो नं.6-जगजीतपुर क्षेत्र में सड़क पर घूमता जंगली हाथी