ब्राहमण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 8 अगस्त l राष्ट्रीय सचिव संदीप शर्मा ने बताया ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दोसा में सोमवार को फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता एवं जगतगुरु आचार्य गुप्तेश्वर महाराज के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुई l उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रणी समाजसेवी श्रीमती मनोरमा शर्मा, फेडरेशन सलाहकार डॉ श्रीभगवान शर्मा, महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा, सीसीआई के राष्ट्रीय संरक्षक व फेडरेशन उपाध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पाराशर, कार्यक्रम संयोजक पंडित गजाधर शर्मा, समाजसेवी अनीता मिश्रा मौजूद रहे l कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलन किया l
मुख्य अतिथि आचार्य गुप्तेश्वर महाराज ने कहा कि अपने हितों के संरक्षण के लिए ब्राह्मण प्रतिनिधियों को एकजुट होना चाहिए और एकजुट होना किसी का विरोध नहीं है यह बात स्पष्ट है l उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के सम्मान को पुनर्स्थापित करने के लिए ब्राह्मण प्रतिनिधियों व संगठनों को प्रयास करने होंगे l उन्होंने शास्त्रों की गलत व्याख्या करने और ब्राह्मणों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार पर अंकुश लगाने पर बल दिया l
अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप ज्योति ने देश में सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिनिधियों को शिक्षा, रोजगार तथा विविध कार्यों में प्रोत्साहन हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से राहत देने पर बल दिया l डॉ ज्योति ने सरकार से देवस्थान से जुड़े प्रबंधन को सरकारी एवं राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ ही संविधान के आर्टिकल 30 के तहत अल्पसंख्यकों को शैक्षिक संस्थानों के संचालन हेतु दी गई सुविधाओं से संबंधित प्रावधान को समाप्त करने की मांग उठाई l उन्होंने कहा कि यह प्रावधान सभी को समानता के अधिकारों के विपरीत है l
राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने जगन्नाथपुरी उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गत बैठक के प्रस्तावों की जानकारी देते हुए फेडरेशन के भावी कार्यक्रम व योजनाओं पर प्रकाश डाला l पंडित शर्मा ने फेडरेशन के तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम व गतिविधियों के साथ विगत समय के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला l
फेडरेशन के सलाहकार श्रीभगवान शर्मा ने केंद्र व राज्य स्तर पर वर्तमान में जारी विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए समय अनुकूल परिवर्तन पर बल दिया तथा ब्राह्मण समाज के हित संरक्षण के लिए ठोस पहल का आग्रह किया l उन्होंने केंद्र व राज्य स्तर पर बने कई अतार्किक व अप्रासंगिक हो चुके नियमों व प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्हें समाप्त करने पर बल दिया l
सीसीआई के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ अनंत शर्मा ने इस मौके पर ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों से भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए विशेष प्रयास का आग्रह करते हुए कहा कि ब्राह्मण प्रतिनिधि अपने धर्म और कर्म के अनुरूप सामूहिक प्रगति के प्रयासों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाए ताकि सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो l
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पराशर ने इस मौके पर राजस्थान में संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार और संगठन क्रियाकलापों के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए देशभर से आए ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन के समस्त प्रतिनिधियों का स्वागत किया l
फेडरेशन उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक पंडित गजाधर शर्मा ने बैठक में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा मंगलवार को आयोजित विशिष्ट धार्मिक आयोजन की जानकारी दी l
फेडरेशन उपाध्यक्ष एडवोकेट के सी दवे ने सामाजिक चिंतन एवं संगठन क्रियाकलापों को प्रभावी बनाने के लिए आगामी 1 व 2 अक्टूबर को उज्जैन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया l दवे ने इस मौके पर संगठनात्मक सशक्तिकरण के सुझाव दिए l
कार्यक्रम का संयोजन फेडरेशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट कै सी दवे ने किया तथा अंत में आभार फेडरेशन के सलाहकार श्रीभगवान शर्मा ने माना l
बैठक में हिमाचल प्रदेश से पंडित सुरेश शर्मा, चंडीगढ़ से यशपाल तिवारी, मध्य प्रदेश से सुरेश द्विवेदी, तेलंगाना से गायत्री कुलकर्णी, गुजरात से श्रीमती रागिनी रावल, महाराष्ट्र से रेखा चतुर्वेदी, मध्य प्रदेश से कीर्ति द्विवेदी, केरल से सुब्रमण्यम मोसाद, उड़ीसा से प्रभात कुमार मिश्रा, उत्तर प्रदेश से पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, राजस्थान से श्रीमती संतोष शर्मा आदि ने राज्यवार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विचार व्यक्त किए l
प्रथम सत्र की बैठक के अंत मैं फेडरेशन पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा सारंगी के प्रस्ताव पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष रहे दिवंगत डॉक्टर जयकृष्णदास शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई l
कार्यकारिणी की बैठक में पंजीकरण संबंधी प्रक्रिया को पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, पंडित पंकज मिश्रा, वी के शोत्रिय, रमेश ओझा एवं प्रभात मिश्रा ने संपादित किया l बैठक कार्यवाही विवरण का लेखन फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव पंडित सुरेश द्विवेदी, पंडित प्रमोद शर्मा एवं अश्विनी तिवारी ने किया l बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत कोषाध्यक्ष को सहयोग हेतु फेडरेशन पदाधिकारी वीके शोत्रीय, हरिहरन, एवं राजन उन्नी को जिम्मेदारी दी गई l
कार्यक्रम के आरंभ में आयोजन समिति के प्रतिनिधि कैलाश चंद्र जोशी, शिव प्रसाद व्यास, प्रहलाद नारायण शर्मा, मुरली मनोहर शर्मा, प्रशांत शर्मा रमाकांत, कमलेश पटेल संतोष शर्मा, अनुराधा जोशी, आशीष आचार्य, विनोद कुमार शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, अरनज शर्मा, कुलदीप जोशी आदि ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *