दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 10 जुलाई। भीमगोड़ा स्थित विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी राजेंद्रानंद महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु भक्तों और शिष्यों ने धूमधाम व हर्षोल्लास से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों और शिष्यों ने स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने कहा कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान पूजनीय हैं। गुरू केवल शास्त्रों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि आत्मा को जाग्रत कर मोक्ष का मार्ग भी दिखाते हैं। गुरु के बिना शिष्य की आध्यात्मिक उन्नति अधूरी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरू के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के पर्व के साथ आध्यात्मिक साधना और आत्मचिंतन का भी अवसर है। महामंडलेश्वर स्वामी राजेंद्रानंद शिष्य धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि गुरू के आशीर्वाद से ही जीवन में पूर्णता आती है। वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें गुरू के रूप स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर स्वामी प्रणवानंद, स्वामी अमृतानंद, स्वामी जयानंद, स्वामी श्रवणानंद, स्वामी विश्वात्मानंद, स्वामी गोविंद शरणानंद, स्वामी अखिलेश मुनि, स्वामी सर्वानंद, धर्मेंद्र विश्नोई, कर्मवीर विश्नोई, अभिषेक विश्नोई, शुभम विश्नोई सहित राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के श्रद्धालु भक्तों ने गुरूपूजन कर आशीर्वाद लिया।