दीपक मिश्रा
हरिद्वार/ रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल में आयोजित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मदन का स्वागत क्लब अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने किया। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र सेठी ने क्लब का कार्य भार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर अग्रवाल और सचिव रोटेरियन नवनीत कौशिक को सौंपा। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने अपने कार्यकाल में क्लब की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इनमें मुख्य रूप से निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप है। जिसका आयोजन क्लब पिछले 17 सालों से कर रहा है। निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप में 80 मरीज के लगभग 173 ऑपरेशन किए गए। क्लब द्वारा परस्थेटिक लिंब द्वारा कन्या का सफल ऑपरेशन भी कराया गया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा रोटरी क्लब रानीपुर को बेस्ट जोनल क्लब, बेस्ट प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट प्लास्टिक सर्जरी का सम्मान दिया। क्लब के 4 सदस्यों को सबसे एक्टिव रोटेरियन होने का सम्मान दिया। सचिव गगन मेहता को मैजिक मेकर सचिव का सम्मान दिया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष भी रोटरी क्लब के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मदान, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर गौरव गुप्ता, सीमा गुप्ता, शालिनी सेठी, सचिव गगन मेहता, कशिश मेहता, शक्ति अग्रवाल, कोमल कौशिक, दिव्या पंजवानी, मनमोहन चोपड़ा, महेश पंजवानी, हीरा पंजवानी, प्रदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, जसपाल सिंह, सागर मनचंदा, डॉ. विमल कुमार, संदीप जैन, जय किशोर, संजय सहगल, विकास गर्ग, सुधांशु अग्रवाल, दीपक ध्यानी, डा. ऋषभ दीक्षित, डा. सुधीर गुप्ता, मदन हार्मिलापी, तरुण जगवानी, संजय जैन, विनीत जालान, अमित पंजवानी, आशीष, सतीश शर्मा, डा. अंकित देशवाल आदि उपस्थित थे।