दीपक मिश्रा
राजपूताना बिजनेस समिट एवं आज का कर्मवीर सम्मान समारोह का आयोजन रामनगर मे 13-14 सितम्बर को
हरिद्वार, 13 जुलाई। अखंड राजपूताना सेवा संघ द्वारा आगमी 13 -14 सितंबर को नैनीताल के रामनगर में राजपूताना बिजनेस समिट एवं आज का कर्मवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अखंड राजपूताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन राजपूत बिज़नेस समिट का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो को आज का कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर आरपी सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को होने वाले समिट में केवल राजपूत समाज के उद्योगपति सम्मलित होंगे। जबकि 14 सितम्बर को अपने क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले देश समाज के हर जाति वर्ग के लोगों को आज का कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों के सम्मलित होने की संभावना है। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
अखंड राजपूताना सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश चौहान उर्फ मिथलेश ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं। कार्यक्रम में बिहार सहित देश के सभी राज्यों से राजूपत समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सबको समाज उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। संगठन का प्रयास है कि युवा वर्ग नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी प्रदान करने वाला बने।