जीवन के सभी कष्ट दूर करती है श्रीमद् भागवत कथा-स्वामी कपिल मुनि

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 10 अगस्त। कनखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में राजस्थान निवासी श्रीमती संतोष आचार्य जैन व रविन्द्र शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद् भावगत कथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण के महत्व से अवगत कराते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते है और सुख, शांति, समृद्धि की कामना पूर्ण होती है। स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि प्रख्यात तीर्थ स्थल हरिद्वार के गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में कथा श्रवण का महत्व और भी बढ़ जाता है। सभी को कथा श्रवण अवश्य करना चाहिए। कथा व्यास महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के प्रभाव से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन और आने वाली पीढ़ियों को संस्कारवान बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ओर श्रवण अवश्य करना चाहिए। संत महापुरूषों के सानिध्य में कथा श्रवण करने से जीवन का कल्याण हो जाता है। कथा के प्रभाव से प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। जिससे संशय दूर होता है और शंाति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु के सानिध्य व उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण करते हुए भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कथा यजमान श्रीमती संतोष आचार्य जैन व रविन्द्र शर्मा ने फूलमाला पहनाकर सभी संत महापुरूषों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा.जितेंद्र सिंह, महंत गोविंद दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत दामोदर शरण दास, महंत बलवंत दास, महंत सुदिक्ष्ण मुनि, स्वामी शिव गिरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिता सिंह, वमी परमेश्वर मुनि, स्वामी कृष्ण मुनि, महंत गंगादास, स्वामी नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *