दीपक मिश्रा
*सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा शैक्षिक वर्ष 2025-26 हेतु चयनित छात्रों की छह मास के शिक्षा शुल्क की धनराशि चेक द्वारा उनके विद्यालयों में जमा करानी प्रारंभ कर दी गई है। इस कड़ी में आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटरकॉलेज ,एवं पन्ना लाल भल्ला म्यु. इंटर कॉलेज , मायापुर में अध्ययनरत छात्रों की शिक्षा शुल्क की राशि संस्था के कोषाध्यक्ष श्री कौशल किशोर जी मित्तल एवं महामंत्री द्वारा जमा कराई गई।*
*..*