गोड़से को देशभक्त बताने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 10 जून। लक्सर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण चैधरी की अध्यक्षता तथा ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चैधरी व प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लक्सर बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के चरणों में दंडवत लेट कर उनका महिमा मंडन करते हैं और उन्हें राष्ट्रपिता स्वीकार करते हैं। दूसरी और भाजपा और आरएसएस के लोग जब जब मौका मिलता है नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने और महात्मा गांधी का अपमान करने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के हैं या वह किसी और दल से जुड़े हुए हैं। यदि बयानबाजी करने वाले लोग पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास रखते हैं तो फिर उनकी विचारधारा से अलग महात्मा गांधी का अपमान करने का कार्य क्यों करते हैं। यदि प्रधानमंत्री मोदी सही मायने में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में मान्यता देते हैं और सम्मान करते हैं, तो त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे व्यक्तियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजें और पार्टी से निष्कासित करें। इस अवसर पर प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता अदनान खान, विपिन पेवल, आकिल हसन, मुकेश सैनी, राजा सन्नवर अली, गुफरान अंसारी, लोकेश कुमार चैधरी, पंडित सुरेन्द्र शर्मा, नीटू चैधरी, मनोज चैधरी, सोनू पालीवाल, कमला पांडे, हीना खातून, रविन्द्र खारी, युवा नेता सुनील राठौर, आकिल त्यागी, डा.राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, संजीव चैधरी, विपिन पासी, संत पंवार, साधु सिंह, प्रदीप बजाज, रियाजुल अली, अजीम, इमरान, अंकित चैधरी, रितेंद्र तिवारी, शमशाद, मोहन सैनी, डा.अय्यूब, आशीष विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।
फोटो नं.6-प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *