तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का हुआ समापन हरि के द्वार से निकला संदेश दूर तक जाएगा-महेंद्र भट्ट

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 24 अगस्त। प्रेम नगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो संपन्न का रविवार को समापन हो गया। एक्सपो के तीन दिन में हजारों की संख्या में किसानों, छात्रों ओर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों द्वारा पेश किए गए ऑर्गेनिक और आयुर्वेदिक उत्पादों को लेकर खासा उत्साह दिखाया।
एक्सपो के समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदर्शनी प्रदेश के हित में है और उत्तराखंड के लघु उद्योगो के लिए सहायक सिद्ध होगी। महेंद्र भट्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी से प्रेरित होंगे और हरि के द्वार से निकला संदेश दूर दूर तक जाएगा।
पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। आयुर्वेद या फिर किसी भी स्वदेशी उत्पाद को बनाने से लेकर बिक्री तक के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज उत्तराखंड के उत्पाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान बना रहे हैं। इस तरह की प्रदर्शनियों से छोटे कारोबारियों को बड़ा मंच मिलता है। जहां पर वह अपने उत्पादों की ब्रांडिंग कर सकते हैं।
एक्सपो के आयोजक भारत बालियान ने कहा कि लोगों के एक्सपो के प्रति रुझान से हमारी पूरी टीम खासी उत्साहित और प्रेरित हुई है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी टीम की तरफ से हरिद्वार की जनता ओर एक्सपो में प्रतिभाग करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद देते है। जिनके सहयोग से एक्सपो का सफल आयोजन हो सका।
भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का समर्थन मिला ।
एक्सपो के समापन के मौके पर विवेक चौहान सिडकुल एसोसिएशन कोटद्वार, केतन भारद्वाज रुड़की स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन, रोहित तोमर, बालेंद्र कुमार, शरद पांडे, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *