23वा जूनियर अंडर 18 स्टेट बास्केट बॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार/ डिस्ट्रिक्ट बास्केट बॉल चैंपियनशिप द्वारा शिवडेल स्कूल में आयोजित 23वा जूनियर अंडर 18 स्टेट बास्केट बॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन हो गया। चैंपियनशिप में देहरादून की बालक बालिका टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी। रविवार को फाइनल मैच के बालिका वर्ग में देहरादून ने नैनीताल को 20 प्वाइंट और बालक वर्ग में देहरादून ने टिहरी को 16 प्वाइंट से हराया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खेल के मैदान में जीत को सोचकर उतारोगे और हिम्मत, अनुशासन से खेलोगे तो जीत हासिल होगी। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार जीत महत्व नहीं रखती। महत्व रखता हैं अनुशासन में खेलना। इस अवसर पर राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, ललित नय्यर, आलोक चौधरी, सुभाष चंद, संजय चौहान, विकास चौधरी, गुरप्रीत सिंह, इंद्रेश गौड़, दीपक मिश्रा, बलराम कपूर, अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *