शिवालिक नगर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दीपक मिश्रा 

 

आज नव चेतना कल्याण समिति के तत्वावधान मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर टिहरी विस्थापित कालोनी शिवालिक नगर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव
चौधरी ने प्रतिभागी बच्चो सात्विक पांडे अनिकेत आरव चौधरी ऋतिक नेगी आवनी आरोही सूर्यांश शिवम् अर्पित संध्या परी आराध्या वालिया उत्कर्ष आकृति वैदिक ओवियम गुन्नी नेगी रणवीर समित वासु को पुरस्कार प्रदान किए

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की देश की युवा पीढ़ी की अमर शहीदो से प्रेरणा लेनी चाहिए और आज के इस दोर मे अपनी संस्कृति को जानना चाहिए वीर शहीदो मे छोटी छोटी उम्र मे भारत माता की ग़ुलामी को तोड़ने के हस्ते हस्ते अपने प्राणो की आहुति दे दी हम सभी को उनसे प्रेरणा ले कर देश के लिए कार्य करना चाहिए चौधरी ने कहा की आज भारत बहुत तेज़ी से दुनिया मे आगे बढ़ रहा है पर इसके पीछे हमारे शाहिद ही है जिनके बलिदान से देश आज़ाद हुआ और हम आज अपने को दुनिया के सामने रख रहे है भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे हज़ारो हज़ारो युवाओ ने अपने को ख़ाक ए वतन किया तब जा कर आज हम देश खुली हवा में जी रहे है चौधरी ने कहा की हम सभी को देश पहले रख कर अपना जीवन जीना होगा

समिति के अध्यक सुधीर शर्मा व महासचिव गौरव कोशिक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की आज देश दुनिया में अपना अलग स्थान बना रहा है जिसके पीछे हमारे देश के शहीदों का जीवन और उनकी यातनाएँ हमको हमेशा याद रखनी चाहिए और अपने युवाओ को उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए

समिति के सचिव भुवनेश राणा और कोषाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की ये आज़ादी हमको अनेक बलिदानो के बाद मिली है उन महापुरुषों के लिए हमारे लिए एक आदर्श है और रहती दुनिया तक उनको याद किया जाएगा

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समिति के महेन्द्र शर्मा ए के खण्डूरी उप सचिव संजय सिंह रामजी पांडे राम नरेश पासवान अरविंद कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता संजीव कुमार आदि अनेक उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *