दीपक मिश्रा
आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, केशव नगर, नवोदय नगर, व्यापार मंडल शिवालिक नगर व अनेक स्थलों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे नगर पालिका क्षेत्र में देश भक्ति के वातावरण में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के त्याग, बलिदान, शौर्य और संघर्ष के बल पर हमें आजादी प्राप्त हुई है अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के नाम अनगिनत उपलब्धियां हैं जो हमारे देश को महान बना रही है और हमें गर्व महसूस करा रही हैं अब हम गुलामी की जंजीर को हटाकर आजादी के रंग में रंग चुके हैं।इस अवसर पर सभासदगण , नगर पालिका कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।