दीपक मिश्रा
विश्वकर्मा दिवस एवं ड्राइवर डे के उपलक्ष्य में रोटरी हरद्वार तथा इंडियन आयल ने संयुक्त रूप से, रो. सचिन गुप्ता के सौजन्य से एक सार्थक सामाजिक पहल की। इस अवसर पर, इंडियन आयल के झाल, एन.एच., हरिद्वार स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रो. सचिन गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में विशेष रूप से आने-जाने वाले वाहन चालकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट तथा नेत्र जांच की गई। जांच के साथ-साथ चालकों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस आयोजन में कुल 65 चालकों ने स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच का लाभ उठाया और इस पहल की सराहना की।
रोटरी हरद्वार एवं इंडियन आयल का यह प्रयास न केवल चालकों के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक कदम है, बल्कि समाज में “सेवा ही सर्वोपरि” के संदेश को भी जीवंत करता है।