दीपक मिश्रा
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली के नन्दानगर क्षेत्र में देर रात हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा हुई है।माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मे स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सभी राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
डा. नरेश बंसल ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सबको सुरक्षित रखे एवं प्रभावित परिवारों को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करे।