नवरात्रि अष्टमी पर आरोहण ग्रुप ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन

दीपक मिश्रा 

भूपतवाला, हरिद्वार।
शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर आरोहण ग्रुप भूपतवाला, हरिद्वार की ओर से 30 सितम्बर (मंगलवार) को अष्टमी के दिन भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पद्मश्री विजेता डॉ. श्रीमती मधुरी बर्थवाल एवं श्रीमती ज्योत्सना शर्मा (सुपुत्री स्व. श्री नित्यानन्द स्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

अतिथियों ने नवरात्रि की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व देवी शक्ति की आराधना का महापर्व है, जो हमें सत्य, साहस और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

आरोहण ग्रुप की संस्थापक श्रीमती विनीता शर्मा ने कहा कि “नारी शक्ति के भीतर ही देवी का वास है।” उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि हमें यह स्मरण कराती है कि माँ दुर्गा केवल पूजनीय देवी ही नहीं, बल्कि स्त्री के रूप में हर घर, हर समाज में विद्यमान हैं। यह पर्व महिला शक्ति के सम्मान, आत्मबल, धैर्य और मातृत्व की भावना को उजागर करता है।

डांडिया महोत्सव में क्षेत्र की अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से –
अंजना शर्मा,
रेणुका धस्माना,
शीतल धस्माना,
अनु कोठियाल,
सारिका,
पूजा भट्ट,
कल्पना खन्तवाल,
सुषमा खन्तवाल,
मीना रावत,
भालती विष्ट,
पिंकी शर्मा,
गौरी शर्मा,
सुशमिता शर्मा,
दीक्षिता परीदा,
आकांक्षा,
तनु मित्तल – शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *