राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने महानवमी के पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

दीपक मिश्रा 

देहरादून। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने महानवमी के पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर कन्या पूजन किया।डा. नरेश बंसल बंसल ने दून स्थित आवास में सपरिवार कन्या पूजन के दौरान मां दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और विधि-विधान से उनका पूजन किया। उन्होंने कन्याओं को भोजन परोसा और दक्षिणा व उपहार प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बेटियों का आशीर्वाद प्राप्त कर देश-प्रदेश की प्रगति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि हमारे संस्कार, संस्कृति और रीति रिवाज का सभी सम्मान करते है, सब इन्हें जानना भी चाहते हैं।लेकिन जब तक हम इन्हें निभाएंगे नहीं तो यह चीज आगे कैसे बढ़ेगी। उन्होने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम इन्ह परंपराओं को आगे बढ़ाए, जिससे आने वाली पीढ़ी भी इन्हें अपना सके।डा. बंसल ने कहा कि शारदीय नवरात्र नारी गरिमा की प्रतिष्ठा का पर्व है और जिस समाज में नारी की पूजा होती है तथा सम्मान दिया जाता है वह समाज स्वयं ही समर्थ और शक्तिमान होता है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति की आराधना के साथ आधी आबादी के सम्मान का भी प्रतीक पर्व है। भारतीय मनीषा ने प्राचीनकाल से ही ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’ अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है वहां दैवीय शक्तियों का वास होता है की मान्यता और इसके भाव को अंगीकार किया है। नवरात्र में जगतजननी भगवती मां दुर्गा के पावन नौ स्वरूपों की आराधना सनातन धर्म की उदात्त और पवित्र परंपरा का महत्वपूर्ण अवसर है। यह आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की नई प्रेरणा देने का भी माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *