दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 2 अक्तूबर। गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम ने शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षद शामिल हुए।
वार्ड 57 में चलाए गए अभियान में मेयर किरण जैसल, पार्षद मनोज पारलिया, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील मलिक और अन्य अधिकारी शामिल हुए। कनखल बंगाली मोड़ रविदास बस्ती में भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मेयर किरण जैसल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें।
रोड़ी बेल वाला दशहरा मैदान में भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई नायक अशोक कुमार और शुभारंभ कंपनी के सुपरवाइजर अंकित और कर्मचारियों ने मैदान की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नागर आयुक्त नंदन कुमार ने नगर निगम कार्यालय में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने में योगदान की अपील भी की।