नगर निगम के अधिकारी ध्यान दे सफाई व्यवस्था पर — मनव्वर कुरैशी

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 1 अक्तूबर। ज्वालापुर के लोधा मंडी, पीठ बाजार, मोहल्ला चौहानान, श्याम नगर कालोनी और सोनिया बस्ती सहित पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बदहाली स स्थानीय लोग परेशान हैं। गंदगी और बढ़ते मच्छरों के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ़ गई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मन्नवर कुरैशी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि नगर निगम की लापरवाही के चलते ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में गंदगी के अंबार लग रहें है। उन्होंने मेयर किरण जैसल और संबंधित अधिकारियों से सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि बढ़ते मच्छरों के कारण क्षेत्र में डेंगू और मौसमी बुखार का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों, नालों और नालियों की नियमित सफाई की जाए। वार्डों में दवाइयों का छिड़काव किया जाए। सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त व्यवस्था लागू की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को डेंगू जागरूकता अभियान चलाने के लिए सक्रिय किया जाए।
मन्नवर कुरैशी ने लोगों से अपने आसपास सफाई बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कूलर, फ्रिज ट्रे, पुराने टायर और गमलों में पानी जमा न होने दें क्योंकि यह मच्छरों के प्रजनन का कारण बनता है। साथ ही जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनता की समस्याओं पर ध्यान दें और इस मुद्दे का शीघ्र समाधान करें। क्षेत्र के लोगों ने भी सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *