दीपक मिश्रा
हरिद्वार/रुड़की। आर्मी केंट के नजदीक बसे भंगेड़ी गाँव के निवासियों के लिये आर्मी द्वारा कोविड काल के दौरान बंद किये गए मार्ग के कारण बहूत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को आर्मी द्वारा बंद किये गए मार्ग के कारण 10 मिनट के मार्ग को पार करने में आधा घंटा तक लग रहा है वो भी काफी दिक्कतों के साथ। अपनी इन्ही समस्याओं को लेकर भंगेड़ी गाँव मे निवास करने वाले पूर्व आर्मी परिवारों की महिलाएं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे से मिली और अपनी समस्याओं के निराकरण की अपील की जिस पर भावना पांडेय ने अपनी ओर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
भंगेड़ी वासियों द्वारा भावना पांडेय से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने।की अपील करने के बाद भावना पांडेय ने आर्मी कैंट के अधिकारियों से अपील करी की वे जन भावनाओ को ध्यान में रखते हुए रास्ते को खोल दे, ताकि उन्ही के बीच से आये पूर्व आर्मी कर्मचारियों के परिवारों को तकलीफ ना हो। स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि इस रास्ते के बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रात-विराट जहां महिलाओं और लड़कियों के लिए एक डर का कारण है तो वही 10 मिनट के रास्ते के बजाय उन्हें मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है। वही भंगेड़ी की स्थानीय निवासी किरण के अनुसार उनका बचपन यही बीता है आज जब कोविड का बहाना लगा कर आर्मी द्वारा रास्ते बंद किये गए तो इसके कारण पूर्व आर्मी परिवार जो आज भंगेड़ी गांव में आ बसे है उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है रास्ता बंद होने के कारण पेंशन ओर हॉस्पिटल जाने वाले पूर्व सैनिकों को 10 मिनट के रास्ते।को मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है साथ ही महिलाओं और लड़कियों को रात में आने जाने पे बहूत परेशानी हो रही है।