दीपक मिश्रा
रोटरी हरिद्वार ने समाज सेवा की अपनी निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस रोटरी वर्ष का पाँचवाँ रक्तदान शिविर तथा जिले के मेगा ब्लड कैंप सप्ताह का तीसरा शिविर ओमेगा प्रिंटोपैक प्रा. लि., सिडकुल में सफलतापूर्वक आयोजित किया।
यह शिविर ब्लड डोनेशन कमेटी चेयरमैन पीपी रोटेरियन मनोरंजन सुबुधि के सशक्त नेतृत्व और मन्या चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान रोटरी अध्यक्ष डॉ. आलोक सरस्वत ने प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रेरित किया। वहीं पीपी रोटेरियन बी. एम. गुप्ता और पीपी रोटेरियन बालेश भार्गव ने उपस्थित प्रतिभागियों को रक्तदान की महत्ता और इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम की विशेष झलक प्रथम पाँच महिला रक्तदाताओं को दिया गया सम्मान रहा, जो रोटरी के महिला सशक्तिकरण के संदेश को और प्रबल करता है। सभी दाताओं को अल्पाहार, केले, प्रमाणपत्र और उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
ओमेगा प्रिंटोपैक प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक श्री संदीप जैन के नेतृत्व में निदेशक श्री अक्षय जैन, श्री संदीप नायक, श्री गौरव, श्री योगेश, श्री रविंद्र जोशी समेत कई कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा में योगदान दिया।
आज के शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
संचयी उपलब्धियाँ
• मेगा ब्लड कैंप सप्ताह के दौरान: 216 यूनिट
• इस रोटरी वर्ष में अब तक: 327 यूनिट
अंत में, रोटरी हरिद्वार ने पुनः दोहराया कि –
“रक्तदान महादान, नेत्रदान पर अभिमान।”