हरकी पैड़ी पर डुबकी भी नहीं लगा पा रहे श्रद्धालु

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 7 अक्तूबर। वार्षिक गंगा बंदी के दौरान हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्म कुंड पर डुबकी लगाने लायक भी गंगाजल नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते श्रद्धालु हरकी पैड़ी के सामने बहने वाली दूसरी धारा में स्नान और अन्य धार्मिक कार्य संपन्न कर रहे हैं। वीआईपी घाट की ओर बहने वाली धारा में लोग अस्थि विसर्जन कर रहे हैं और इसी स्थान पर गंगा स्नान भी कर रहे हैं। गंग नहर क्लोजिंग की जानकारी ना होने की वजह से गंगा स्नान के लिए आने वाले लोग निराश हो रहे हैं। हालांकि यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए पर्याप्त जल छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष गंगा की साफ सफाई और अन्य रखरखाव के लिए दशहरे से छोटी दीपावली तक गंगा बंदी की जाती है। गंगा बंदी की अवधि में यूपी सिंचाई विभाग बरसात में आने वाली सिल्ट को हटाने के साथ गंगा की साफ सफाई आदि कार्य करता है। कार्य पूरे होने के बाद छोटी दीपावली की रात गंगा में जल छोड़ा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *