अखाड़े की पवित्र छड़ी पहुंची गंगोत्री धाम

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार
जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी अपने प्रथम चरण में आज मंगलवार को पवित्र यमुनोत्री धाम दर्शन पूजा अर्चना के लिए पहुंची।
इससे पूर्व कल उत्तरकाशी पहुंचने पर प्रशासन की ओर से एसडीएम शालिनी चौहान नायब तहसीलदार जागेंद्र सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक दशरथ नौटियाल उदय सिंह राणा ने पवित्र छड़ी की अगवानी की। वर्तमान में चारों धाम की यात्रा के कारण भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पवित्र छड़ी को गंगा स्नान करने के पश्चात विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर के अभिषेक के लिए ले जाया गया। जहां विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात आज सवेरे पवित्र छड़ी यात्रा के प्रमुख छड़ी महंत महामंडलेश्वर हिमालय पीठाधीश्वर वीरेंद्रनंद गिरी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत कंचन गिरि महाराज, श्री महंत पुष्कर राजगीरी, श्री महंत पशुपति गिरी, श्री महंत विनय गिरी, श्री महंत रतन गिरी ,श्री महंत अजय पुरी, महंत आकाश गिरी के नेतृत्व में नागा संन्यासियों के जत्थे के साथ यमुनोत्री धाम पहुंचे। लगातार हो रही वर्षा के बीच हर हर महादेव के नारे लगाते हुए नागा संन्यासियों के जत्थे को देख वहां मौजूद हजारों श्रद्धालु भाव विभोर होकर पवित्र छड़ी व संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़ पड़े।
यमुनोत्री धाम पहुंचने पर श्री पंच मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, रावल शिव प्रकाश सेमवाल, प्रेम प्रकाश सेमवाल, महेश सेमवाल ने पुजारी तथा पंडितों के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गंगा स्नान के पश्चात पवित्र छड़ी को मां यमुना के मंदिर दर्शन पूजा अर्चना के लिए ले जाया गया ।
महामंडलेश्वर वीरेंद्रनंद्र महाराज ने बताया कि यह छड़ी जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के निर्देशानुसार पूरे उत्तराखंड के सभी पौराणिक तीर्थ पर पूजा अर्चना के लिए जाएगी ।कल पवित्र छड़ी केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *