दीपक मिश्रा
हरिद्वार। दीपावली के शुभ अवसर पर शिवसेना.UBT के जिला प्रमुख ने शिवसेना पदाधिकारियों के साथ ज्वालापुर पुलिस अधिकारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर शिवसेना के विशाल शर्मा ने कहा कि पुलिस पर जनता की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है, ऐसे में हमें इनके योगदान को सराहना चाहिए और खुशी के पलों में उनसे मिलकर उनके साथ त्योहार साझा करना चाहिए।
इस दौरान भोला कश्यप, सोनू धीमान, सनी बाल्मिक, मोहित गुर्जर, आकाश शर्मा समेत अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मिठाई भेंट कर सभी ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस पहल ने समाज और पुलिस के बीच आपसी सहयोग और स्नेह को बढ़ावा दिया।