शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास हरिद्वार शिक्षा केन्द्र द्वारा मानव जीवन में चरित्र निर्माण की आवश्यकता विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दीपक मिश्रा 

ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में “चरित्र निर्माण और मूल्य आधारित शिक्षा” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना का विकास करना था।

मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्रीय संयोजक डॉ जगराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में अच्छे चरित्र का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो व्यक्ति के भीतर चरित्र, संस्कार और सेवा भावना का निर्माण करे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में ईमानदारी, परिश्रम और सदाचार को अपनाकर समाज में एक आदर्श नागरिक के रूप में योगदान दें। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि आज मातृभूमि,स्वभाषा, भूषा,भोजन,भजन,भवन,के साथ ही संस्कारित जीवन जीने के लिए अपने आपको तैयार रखना चाहिए।आज समस्या की नहीं समाधान की चर्चा होनी चाहिए जिससे समस्याओं का ठीक से समाधान हो सकता है।जीवन में छोटी छोटी बातें ही मानव को आदर्श मानव बनाने में सहायक होती हैं।
ऋषिकुल विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली ने अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
न्यास के प्रदेश संयोजक डॉ अशोक मैन्दोला ने अपने प्रास्ताविक उद्बोधन में कहा कि शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए यही सिद्धांत न्यास का है भारतीय परंपरागत शिक्षा के उद्देश्य आज भी प्रासंगिक हैं उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में संस्कारों का बड़ा योगदान है ।
डॉ आनन्द सिंह फर्त्याल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश सह संयोजक डॉ नवीन चन्द्र पन्त ने किया ।
इस अवसर पर डॉ जनार्दन प्रसाद कैरवान, डॉ सुभाष डोभाल आचार्य महेश बहुगुणा ,मनोज शर्मा,जगतनयन बहुखंडी ,कमलेश बहुगुणा श्रीमती उमा जोशी,श्रीमती चंपा श्रीमती गीता, डॉ ललिता चौहान, डॉ चंद्र प्रकाश पाण्डेय, सचिन ढौंढियाल, अंकित जोशी, आदित्य पंत,अक्षय शर्मा, अथर्व शर्मा सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *