कनखल में वन वे रोड़ पर बेतरतीब तरीके से दौड़ रहे वाहन बन रहे जाम का कारण

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 1 नवम्बर। कनखल में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। कनखल थाने से चौक बाजार तक वन वे रोड़ पर बेततरीब तरीके से दौड़ रहे वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने के साथ व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दूसरे राज्यों से अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले वाहन थाने के सामने से होते हुए चौक बाजार होकर सती घाट जाते हैं। रास्ता संकरा होने के चलते पुलिस ने चौक बाजार पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को वन वे बनाया है। लेकिन ट्रैफिक कर्मियों की लापरवाही के चलते दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही जारी रहती है और संकरे रास्ते में जाम के हालात बने रहते हैं। व्यापारी प्रवीण भारद्वाज हरीश अरोड़ा ने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सिंहद्वार की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को बंगाली मोड़ होते हुए चौक बाजार भेजा जाए। इससे बाजार में जाम की स्थिति नहीं बनेगी और वन-वे व्यवस्था ठीक ढंग से लागू हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *