पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल के तहसील के समीप स्थित कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डां.संजय पालीवाल ने कहा कि राजनीति से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं रखने वाले राजीव गांधी विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री पद संभाला और कुछ ही समय में देश को अग्रणी श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। ज्वालापुर विधायक रविबहादुर ने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने उस समय लोकसभा में विपक्ष सांसदों की संख्या बेहद कम होने के बावजूद वे सभी सभी दलों के सांसदों से सलाह लेकर कार्य करते थे। परंतु आज सरकार संसद की गरिमा को तार तार करते हुए विपक्ष को कोई अहमियत ही नहीं देती। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए कानूनों को नकारा जा रहा है। स्व.राजीव गांधी ने अपने समय मे सविंधान में 73 वें तथा 74 वें धारा का सशोंधन करके बहुत बड़ी उपलब्धी कायम की थी। उन्होने देश में खाद्यान समस्या को लेकर कहा था कि वो देश को एक दिन आत्मनिर्भर कर देंगे और उन्होने काफी हद तक करके भी दिखाया। पूर्व प्रधान दिनेश वालिया व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि जब राजीव गांधी कंप्यूटर लेकर आए तो आरएसएस ने संसद पर तथा देश की सड़कों पर हंगामा किया तथा कंप्यूटर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आज सभी विभाग तथा पूरा सिस्टम कम्प्युटर पर ही निर्भर है। पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविश भटिजा व पूर्व कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कहती थी कि कंप्यूटर आने पर देश में बेरोजगारी बढ़ेगी। परन्तु देश में अपार उन्नति हुई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ने कहा कि युवाओं को 18वर्ष की आयु में वोट का अधिकार दिलानें तथा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का जो कार्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया है। उसे हमेशा याद किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सपना सिंह ने कहा कि यदि आज देश स्व.राजीव गांधी की नितीयों पर चले तो फिर से भारत महाशक्ति के रूप में पहचाना जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, राजेंद्र श्रीवास्तव, अंकुर सैनी, स्वाति शर्मा, इंजी.आकाश बिरला, धूम सिंह सैनी, वसीम सलमानी, सतीश दूबे, सत्येंद्र वशिष्ठ, नावेज, इरफान कुरैशी, राजेंद्र बालियान, बृजमोहन बर्थवाल, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीप असवाल, त्रिपाल शर्मा, महेंद्र गुप्ता, चंद्रपालर रघुवंशी, जगदीश प्रसाद, फैय्याज अली, विष्णु गोयल, राजेश चैहान, महबूब अली, मुमताज खान आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *