दीपक मिश्रा
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड विजय के लिए बिहार की जनता का हृदय से आभार। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, विकास के प्रति अटूट संकल्प और सुशासन पर जनता के विश्वास की स्पष्ट मुहर है।
यह जीत युवाओं, महिलाओं, किसानों, तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की उम्मीदों और आकांक्षाओं की जीत है। भाजपा और युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने बूथ से लेकर गांव-गांव तक जो अथक परिश्रम किया, वह इस सफलता की मूल शक्ति रहा—मैं सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।
एनडीए सरकार बिहार के विकास, रोजगार, सुरक्षा और पारदर्शी शासन के अपने संकल्प को और अधिक गति और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी।
बिहार ने विकास को चुना है — और हम इस जनविश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे