हरिद्वार विश्वविद्यालय के फ़ार्मेसी कॉलेज में नेशनल फ़ार्मेसी वीक का शुभारम्भ को किया गया।

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार विश्वविद्यालय के फ़ार्मेसी कॉलेज में नेशनल फ़ार्मेसी वीक का शुभारम्भ को किया गया। यह सप्ताह भर चलने वाला आयोजन फार्मेसी पेशे के महत्व, जागरूकता और समाज में इसकी भूमिका को रेखांकित करने के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. संजय कंसल, ब्डै गवर्नमेंट हॉस्पिटल रूड़की, सी0ए0 एस के गुप्ता अध्यक्ष, हरिद्वार विश्वविद्यालय, तथा प्रो. (डॉ.) आदेश के. आर्य, प्रो वाइसदृचांसलर सहित वरिष्ठ प्रोफेसरों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि डॉ. संजय कंसल ने वैक्सीनेशन के महत्व पर अपना विशेषज्ञ मत साझा किया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि सामुदायिक सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सी0ए0 एस के गुप्ता ने अपने संबोधन में फार्मेसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग पर जोर दिया और छात्रों को तकनीक आधारित नवाचार अपनाने हेतु प्रेरित किया।
प्रो वाइस चांसलर डॉ. आदेश के. आर्य ने फार्मेसी के व्यापक दायरे पर प्रकाश डालते हुए कहा “नेशनल फ़ार्मेसी वीक हमें यह याद दिलाता है कि फार्मासिस्ट केवल दवाइयाँ देने वाले विशेषज्ञ नहीं, बल्कि हेल्थकेयर सिस्टम की रीढ़ हैं। पेशेंट सेफ़्टी, ड्रग अवेयरनेस, रेशनल यूज़ ऑफ मेडिसिन और सामुदायिक स्वास्थ्य में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पाठ्यक्रम के साथ-साथ रिसर्च, क्लिनिकल ज्ञान, ड्रग सेफ़्टी और पब्लिक हेल्थ पर ध्यान दें। समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। अपनी नैतिकता, ज्ञान और सेवा भावना को सर्वाेपरि रखें। डॉ. कंसल जैसे अनुभवी हेल्थकेयर लीडर से सीखने का अवसर विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रेरणादायी रहा।
इस शुभ अवसर पर फार्मेसी विभाग के डॉ. हरि हरा (प्रिंसिपल, फार्मेसी), डॉ. रोहित कुमार, सुमित चौहान (रजिस्ट्रार), डॉ. विपिन सैनी, डे. जिया सजिव (नर्सिंग प्रिंसिपल) तथा विभाग के प्रोफेसर विशाल बलियान, सुमिता मनहास, सोफिया अंसारी, साक्षी, रजत सैनी, शालिनी शर्मा, काजल सहित विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *