दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 21 अगस्त। सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के खिलाफ दायर की पीआईएल खारिज कर दी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व पालिका अध्यक्ष के कर्मचारी सचिन डबराल ने कथित पुस्तकालय घोटाले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। विकास तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा भी याचिका खारिज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष को हरिद्वार की जनता से माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।