दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 21 अगस्त। पाल समाज के अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ता स्व.वीरेंद्र कुमार पाल, स्व.प्रताप सिंह पाल, स्व.मांगेराम पाल तथा अश्विनी पाल के परिजनों ने उनकी स्मृति में उत्तराखंड वन विभाग द्वारा विकसित पूर्वत स्मृति निधि वन में बिल्व वृक्ष के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर ग्र्रीन मैन विजय पाल बघेल ने बताया कि वृक्ष ही जीवन है। वर्तमान में हो रही अति वृष्टि ग्लोबल वार्मिंग का दुष्परिणाम है और धरती के लगातार वृक्ष विहीन होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। पौधारोपण और वृक्ष बनने तक पौधों का संरक्षण ही इसका समाधान है। इस अवसर पर पाल समाज के तीर्थ पुरोहित सचिन तमाखू वाले संदीप पाल, अभिषेक पाल जोनी, सुभाष पाल, रोहित पाल, नितिन पाल, अश्विनी आदि मौजूद रहे।