मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त से मिला संघ का प्रतिनिधि मंडल।

दीपक मिश्रा

25अगस्त2023 को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जिला मंत्री राकेश भँवर ने कर्मचारियों की पूर्व से चली आ रही मांगो का ज्ञापन सौंपा और 12 सूत्रीय मांगों पर द्विपक्षीय वार्ता की जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त वरिष्ठ सहायक सुभाष चौहान ,के एस बिष्ठ मौजूद रहे जिसमे कुछ मांगो के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की और से तत्काल कार्यवाही की गई।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त द्वारा बताया गया कि 14 कर्मचारियों की ए0सी0पी0 स्वीकृत कर दी गई है,कर्मचारियों और अधिकारियों के 69आवास की रिपेयर के लिए महानिदेशक महोदय से वी सी के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा रखा गया उसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है, कर्मचारियों की वर्दी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का जल्द निस्तारण किया जायेगा, कावड़ मेला के दौरान कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को चाहे आउटसोर्सिंग हों या राजकीय सबको मानदेय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को इलाहाबाद की तर्ज पर कावड़ मेला भत्ता एक माह का उनके वेतन में लगाया जाए जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा ,चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति शासन के आदेशानुसार वाहन चालक के पदों पर पदोन्नति की जाये जिसके लिए सहमति व्यक्त की गई,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के म्रतक आश्रितों की नियुक्ति एवं उनके देयकों का भुगतान,एवं सेवानिवर्त कर्मचारियों के देयकों के भुगतान तत्काल किये जाने को कहा कर्मचारियों के टी ए बिलों का भुगतान, कर्मचारियों की सर्विस बुक, जी पी एफ बुक, ए सी आर जनपद स्तर पर कार्यवाही कर पूर्ण कराई जाए, कोविड के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुनः सेवा में लिया जाए,चतुर्थ श्रेणी परिवार के आश्रितों को जो योग्य हैं उनको 25प्रतिशत का कोटा प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रदान की जाए इन सभी बातों पर सौहाद्र पूर्ण वातावरण में वार्ता हुई जल्द ही इन सब मांगो का निस्तारण किया जायेगा।
बैठक/वार्ता में सर्व श्री दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर सुरेंद्र, राकेश भँवर, कामेंद्र, कमल, अवनीश इत्यादि उपस्थित थे।
दिनेश लखेडा
प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *