राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने शिवालिक नगर में एक बैठक कर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की माँग पर पॉड टैक्सी रूट व कॉरिडोर पर कमेटी बनाए जाने पर

दीपक मिश्रा

 

आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने शिवालिक नगर में एक बैठक कर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की माँग पर पॉड टैक्सी रूट व कॉरिडोर पर कमेटी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रयास करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद का धन्यवाद किया और फिर से व्यापारी आयोग बनाने की माँग को दोहराया

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सब से पहले पॉड टैक्सी रूट को शहर से हटा कर गंगा किनारे किनारे ले जाने की माँग हमारे व्यापार मण्डल ने ही उठाई थी और उसके बाद निरन्तर हमने ये आंदोलन जारी रखा और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने भी ख़ुद हमारे व्यापार मण्डल को बुलाकर पॉड टैक्सी के बारे में जानकारी ली और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक हमारी माँग को पहुँचाया था और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारी माँग को गंभीरता से लेते हुए पॉड टैक्सी रूट पर अपर वित्त सचिव की अध्यक्षता मे एक कमेटी बना कर ये साबित कर दिया की प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए तत्पर है साथ ही चौधरी ने कहा हमारी एक माँग व्यापारी आयोग की भी पूरी की जानी चाहिए ये आयोग बनने से व्यापारी और सरकार में एक अच्छा तालमेल बनेंगे और प्रदेश के विकास में दोनों मिलकर एक मिल का पत्थर साबित होगा अनेक ऐसे आन्दोलन होते है जो वार्ता से भी हल हो सकते है पर बीच में कोई सेतु ना होने से व्यापारी को सड़क पर उतरना पड़ता है इस लिए व्यापारी आयोग बनाया जाना ज़रूरी है

बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय ज़िला महामंत्री एड सागर संगीता बंसल शहर अध्यक्ष पंकज सवन्नी शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह अशोक गिरी मनोज वर्मा अजीत सिरोही संजय सिन्हा स्नेहलता चौहान विनीत धिमान आशीष पवार अरविंद चौधरी संजीव कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता विजय धिमान आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *