गुरु गोविंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार।
सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व
तप स्थान गुरु अमर दास जी तीजी पातशाही, सती घाट, कनखल में धूमधाम से मनाया गयाl इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ का भोग चढ़ा। रागी जत्था भाई देशराज सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा ललतारोपुल वालों ने शबद् कीर्तन निहाल किया भाई देशराज सिंह भाई नरेंद्र सिंह भाई हरजीत सिंह ने गुरु वाणी के शबद् कीर्तन के रूप में सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। आरती तथा शबद् कीर्तन की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर प्रसाद अटूट बरता गया। इस अवसर पर समूह साध संगत ने अखंड पाठ और शबद् कीर्तन का पुण्य लाभ प्राप्त किया । तप स्थान के मुख्य महंत रंजय सिंह महाराज ने गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं पर चलने की अपील की और कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना और अपने परिवार का बलिदान दे दिया। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है, तप स्थान की संचालिका बिन्निंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के विचार हर युग में प्रासंगिक है। मुख्य ग्रंथी सरदार देवेंद्र सिंह ने अरदास की और कडा प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के संयोजक सरदार मंजीत सिंह ओबेरॉय ने कहा कि कनखल एवं हरिद्वार की समूह साध संगत ने एक साथ एकत्र होकर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह ओबरॉय,वीरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह,शरणजीत कौर ओबराय, मधु भाटिया, सरदार इंद्रजीत सिंह बिट्टू, रमनजीत सिंह डॉक्टर गुरप्रीत सिंह, ओबेरॉय सरदार मनजीत सिंह, गुरु शरण सिंह, सरदार परमिंदर सिंह उप ग्रंथी, काकू सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *