दीपक मिश्रा
दिनांक 5 जनवरी 2026 को रोटरी हरद्वार द्वारा बाबा हटयोगी आश्रम, चण्डीघाट पुल के पास स्थित परिसर में माँ सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के साथ RYLA (Rotary Youth Leadership Awards) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को रोटरी के उद्देश्यों, सेवा कार्यों तथा नेतृत्व विकास की अवधारणा से अवगत कराया गया। इस अवसर पर “इफेक्टिव कम्युनिकेशन एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट” विषय पर प्रभावी ढंग से कार्य करने के उपायों पर विस्तृत एवं व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
बच्चों के साथ हुए इंटरैक्टिव सत्र में रोटरी हरद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धैर्य, संयम और शांत चित्त से लिए गए निर्णय किसी भी परिस्थिति में सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं।
कार्यक्रम में माँ सरस्वती विद्या मंदिर के वाइस प्रिंसिपल श्री अजय सिंह जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस प्रकार के जागरूकता एवं नेतृत्व विकास कार्यक्रमों की सराहना की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को जलपान कराया गया तथा प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।