उत्तराखंड बंद के आह्वान को समर्थन करते हुए पैदल मार्च शिवमूर्ति से हरकी पैड़ी तक कर विरोध प्रदर्शन किया

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के संयोजन में अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के उत्तराखंड बंद के आह्वान को समर्थन करते हुए पैदल मार्च शिवमूर्ति से हरकी पैड़ी तक कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों में बेटियां असुरक्षित हैं और पिछले काफी समय से अंकिता भण्डारी न्याय की प्रतीक्षा में है और साथ ही व्यापारियों से आहृवान किया कि अपने प्रतिष्ठान बंद कर अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में सहभागिता निभाएं।
प्रदेश कांग्रेस सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल और सोहनलाल रतूड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के दबाव में सीबीआई जांच को तैयार हुई लेकिन हम यह मांग करते हैं कि यह जांच तभी निष्पक्ष संभव है जब हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो।
प्रदेश सचिव अनिल भास्कर और वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार में महिला अपराध बढ़ रहा है जिसकी गवाही एनसीआरबी की रिपोर्ट देती हैं।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और प्रदेश महासचिव नमन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि सीबीआई जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराकर उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने का काम करें। पार्षद सोहित सेठी और युवा अग्नि के अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई और आज सबसे ज्यादा महिलाएं इन्हीं की सरकार में असुरक्षित हैं। महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी और पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।
पैदल मार्च में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, पार्षद हिमांशु गुप्ता, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा,पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, राजीव भार्गव, अजय गिरी, गौरव गोस्वामी,रोहित नेगी,युवा नेता विशाल प्रधान,सागर बेनिवाल, नमन अग्रवाल, विकास चंद्रा,आशु श्रीवास्तव, अखिल त्यागी, पूर्व पार्षद इसरार अहमद,रियाज अंसारी, आशीष प्रधान, आशीष भारद्वाज, सार्थक ठाकुर, अनिल ठाकुर,बादल गोस्वामी,अनुज गुप्ता, राजू चितकारा, जावेद आलम, सोनू सैनी, शुभम रावत, शिवम बाल्मीकि, रवि मनोचा,विक्रम भाटिया, अनंत पाण्डेय, हेमंत चंचल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *