दीपक मिश्रा
स्पर्श गंगा और माँ गंगा गौ सेवा ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में अमेज़ॉन औऱ डोनेटकार्ट के सहयोग से 3 गाड़ियां राहत सामग्री गौतम फार्म हाउस कनखल से आपदा पीड़ित परिवार के 650 पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई गई कार्यक्रम संयोजक नितिन गौतम ने कहा कि स्पर्श गंगा और माँ गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यो में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है , चाहे कोविड काल हो या काल आपदा के समय हमारे स्वयंसेवी युध्दस्तर पर क्षेत्र में जाते है और लोगो की मदद करते है ,रीता चमोली ने कहा कि मानवता सेवा सबसे बड़ा धर्म है सभी लोगो के सहयोग से ही बड़ी से बड़ी विपत्ति से आसानी से निपटा जा सकता है कार्यक्रम प्रभारी सरोज डिमरी ने कहा कि आपदा के समय सभी को एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए मनु रावत, विपिन सेमवाल ने बताया कि इस कीट में 5 किलो आटा 5 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल ,1लीटर रिफाइंड, 2 किलो सूजी ,1 किलो चीनी, हल्दी पाउडर , मिर्च, नमक, धनिया पाउडर है औऱ शेल्टर किट में सुरक्षा के लिए सभी जरूरत की सामग्री किट में है
ऋषिकेश में यह सामग्री चन्द्रेश्वर नगर, शीशम झाड़ी, मंशा देवी कालोनी, मीरा नगर, मायाकुंड में राहत सामग्री भेजी गई
मनु रावत , विपिन सेमवाल , रीना शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग किया