दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 30 अगस्त। वृन्दावन से हरिद्वार आए महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट वार्ता की। निरंजनी अखाड़ें में महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज को मां मनस देवी की मूर्ति व चुनरी भेंटकर स्वागत करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार व समाज को अध्यात्म की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने में संत समाज की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में अनुकरणीय योगदान कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी भास्कारानंद महाराज विद्वान संत हैं। भक्तों को धर्म व अध्यात्म की प्रेरणा देने के साथ गंगा के प्रति उनका लगाव प्रेरणादायी है। महामडलेश्वर स्वामी भास्कारानंद महाराज ने कहा कि अखाड़ परिषद अध्यक्ष के रूप में संत समाज को एकजुट करने के साथ मानव कल्याण में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का योगदान सभी के लिए अनुकरणीय है। अखिल भारतीय सनातन परिषद के माध्यम से पूरी दुनिया में सनातन धर्म परिषद का परचम फहरा रहे श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के जीवन दर्शन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।