युवाओं को इतिहास के प्रति जागरूक रहना जरूरी है।

दीपक मिश्रा

 


युवाओं को इतिहास के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। सोशल मीडिया ने सामाजिक ढांचा तथा भाई चारे के माहौल को दूषित कर अराजकता को बढाने का काम किया है। इतिहास की जानकारी के अभाव मे अन्य वर्गो ने इसका लाभ लेकर सामाजिक वातावरण को बिगाडने का काम किया है। क्षत्रियों ने कभी ऐसे इतिहास विभाजन का समर्थन नही किया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड के तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय क्षत्रिय शौर्य महासम्मलेन के उदघाटन अवसर पर पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। राजपूत धर्मशाला, कनखल के सभागार मे रविवार देर रात तक चले शौर्य महासम्मेलन मे उन्होने कहॉ कि अयोध्या मे भव्य राम मन्दिर का निर्माण होना समूचे भारत के लिए गर्व एवं सम्मान की बात है। लेकिन बिहार राज्य मे माता जानकी की जन्मस्थली पर राम-जानकी मन्दिर का निर्माण किये जाने की जरूरत है। उन्होने इतिहास के अनेक संस्मरणों पर तार्किक प्रमाण देते हुये क्षत्रिय को संगठित एवं समाज के विकास की मुख्य कडी बताया। नई पीढी के युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व तथा महापुरूषों के पद चिन्हो पर चलने का आवहान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण तथा दीप-प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुआ। क्षत्रिय युवाओं ने सभागार मे महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, झांसी की रानी अमर रहे के नारे लगाये। सभागार मे महिलाओं बच्चों तथा पुरूषो के साथ युवाओं की संख्या उत्साहित करने वाली थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने की। उन्होने कहॉ कि समाज मे अनेक संगठन क्षत्रिय के विकास एवं योगदान की बात करते है। ऐसे मे संगठनों की सार्थकता एवं उनके क्रियाकलापों के साथ संगठन के इतिहास की जानकारी होना भी जरूरी है। सामाजिक दिगभ्रमिता से बचने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेेष्ष महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर यशपाल राणा ने अतिथि का स्वागत सम्बोधन दिया तथा बच्चों ने सांस्किृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्वागत गीत, काव्य पाठ तथा धनश्याम भजनी द्वारा महाराणा प्रताप एवं पृथ्वीराज चौहान की वीरगाथा गाकर सुनाई जिससे पूरा सदन हर्षित एवं मंत्र- मुग्घ हो गया। कार्यक्रम मे समाज के अग्रणी एवं विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रश्स्ति-पत्र तथा युवाओं को क्षत्रिय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे योगेन्द्र सिंह चौहान की पुस्तक आजादी का दर्पण का भी विमोचन किया गया। जिसे आजादी की घटनाओं से जुडे दस्तावेजों की कसौटी पर तैयार किया गया। अतिविशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहॉ कि क्षत्रिय का अतीत, वर्तमान एवं भविष्य गौरवशाली रहा है। समय इतिहास से जुडे रहने की जरूरत दिखाता है। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने गौरवशाली इतिहास पर गर्व के करने के साथ महाराणा प्रताप एवं पृथ्वीराज चौहान की विशाल प्रतिमा लगाने की बात कही। किसान मोर्चा प्रदेश जुगेन्द्र सिंह पुंडीर ने समाज मे संस्कार पर ध्यान देने तथा युवाओं को सदचरित्रवान बनाने की बात कही। कार्यक्रम को जिला संघचालक रोहिताश्व कंुवर, जे0बी0 विष्ट, युवा नेता अन्शुमान सिंह, ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठजनो का अंग-वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उम्मेद सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, डॉ0 एच0के0 सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, डॉ0 अरूण कुमार, यशपाल सिंह राणा, मेजर डॉ0 हिमांशु, प्रणय प्रताप सिंह, नेत्रपाल सिंह,अनूप सिंह राणा, आकाशदीप, रेखा नेगी, प्रमसिंह राणा, शेखर सिंह राणा, दुष्यंत राणा, सुशील पुंडीर, सुमित चौहान, मोनू चौहान, महेन्द्र सिंह नेगी, योगेन्द्र सिंह राठौर,लोकेन्द्रपाल सिंह, डॉ0 बिजेन्द्र सिंह, पार्षद नागेन्द्र राणा सतपाल पुंडीर, धीरेन्द्र सिंह चौहान, हदयेश तोमर, आशीष चौहान, उपदेश चौहान, सनीता विष्ट, भजन गायिका करूणा चौहान, मुनेश राणा, संगीता राणा, मनवीर सिंह तोमर, गौरव राणा, अजय चौहान, राजीव चौहान, राजेन्द्र सिंह रावत, पदम सिंह रावत, प्रो0 भारत भूषण आदि उपस्थित रहे। अन्त मे कार्यक्रम के लिए सहयोग देने वाले क्षत्रिय बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया। अंतिम प्रस्तुति के रूप मे योगासन एवं विभिन्न आसनो की प्रस्तुति ने लोगो देर रात तक रूकने को बाध्य कर दिया। शान्ति पाठ एवं भोजन के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *