दीपक मिश्रा
जिसमें धरने को संबोधित करते हुए कार्यकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के साथ भेदभाव किया जा रहा है तथा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से हरिद्वार से बाहर के कर्मचारियों को रखकर केवल कमीशनखोरी का काम चल रहा है, हम इस धरने के माध्यम से मांग करते हैं कि हरिद्वार के स्थानीय युवा और महिलाओं को सफाई कर्मचारी के तौर पर भर्ती किया जाए,
पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि मेरे द्वारा कई बार नगर आयुक्त से अपने वार्ड में सफाई कर्मचारी की कमी को लेकर अवगत कराया गया किंतु उनके द्वारा लगातार मेरे वार्ड की अनदेखी की जा रही है जिसके कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं,
पार्षद इसरार सलमानी और पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि कांग्रेसी पार्षदों के साथ हो रहे भेदभाव और पक्षपात पूर्ण रवैये को सहन नहीं किया जाएगा, और आगे भी इसी तरह का रवैया रहा तो कांग्रेस पार्षद बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे, धरने मे मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी, अरूण राघव, कमल अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, महेश वैश्य, नकुल माहेश्वरी, मोहित अरोड़ा, दीपक कोरी, सन्नी भाटिया, विजय जोशी, विक्रम भाटिया, गौरव शर्मा, अरूण कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।