रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 2 सितम्बर। हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रेलवे स्टेशन भी इससे अछूता नही है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बंदरों की बढ़ती संख्या यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। प्लेटफार्म पर उत्पात मचाने के साथ बंदर यात्रियों का सामान भी उठा लेते हैं। खाने का सामान लेकर भाग जाते हैं। कई बार तो बंदर यात्रियों को घायल भी कर देते हैं। स्टेशन पर हर और मौजूद बंदरों को देखकर यात्री खासतौर पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग डरे सहमे रहते हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देश दुनिया से यात्रियों का आगमन होता है। लेकिन स्टेशन के हर कोने पर पर बैठे बंदरों को देखकर यात्री भयभीत हो जाते हैं। डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि बंदरों से संबंधित शिकायत पर वन विभाग की बन्दर पकड़ने वाली टीमे तुरंत एक्शन लेती है। बंदरों को पकड़ कर चिड़ियापुर के वन्यकरण केन्द्र में ले जाकर बंदरों को छोड़ दिया जाता है। शहरी क्षेत्र से भी बंदरों को पकड़ने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बंदरों के आतंक से लोग डरे सहमे हैं। वन विभाग को इस संबंध में ठोस उपाय करने चाहिए। यात्रीयों की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए रेलवे स्टेशन से बंदरों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाए जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *