दीपक मिश्रा
गंगा फार्म हाउस कनखल में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने 80 चिन्हित जरूरतमंद परिवारो को राशन किट, जूस औऱ आवश्यक सामग्री दी , नितिन गौतम ने कहा कि
इस समय भारी बारिश के कारण चार धाम में श्रद्धालुओ की संख्या में कमी आई है जिससे छोटे छोटे वेंडर ,सड़क के किनारे दुकान चलाने वाले लोग प्रभावित हुई है हमारे द्वारा इन चिन्हित परिवारो को जूस ,5 किलो आटा,5 किलो चावल, 1 लीटर रिफाइंड ,1 किलो अरहर, काले चने, चीनी, मसाले,नहाने के साबुन ,कपड़े धोने के साबुन,मच्छरदानी, बाल्टी,
HDPE ग्राउंड शीट, तारपुलिन शीट ,
दी जा रही है रीता चमोली ने कहा कि अमेजॉन , आईटीसी ,औऱ डोनेटकार्ट,
के सहयोग से हम पिछले दो महीने से जगह जगह आपदाग्रस्त परिवारो की मदद कर रहे है रजनी वर्मा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बडा पुण्य का काम है सभी को जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए