दीपक मिश्रा
देशरक्षक औषधालय के आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार, 9 सितम्बर। कनखल स्थित देशरक्षक औषधालय के आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वैघ. स्व.पारस कुमार जैन एवं स्व.मीना जैन की स्मृति में जीवन रक्षक ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा में काम आता है। डेंगू का प्रकोप जनपद में जारी है। ऐसे में अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान करने से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शरीर में नए रक्त का संचार रक्तदान करने से होता है। शरीर की कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं। रक्तदान के प्रति लोग भ्रम फैला देते हैं। रक्तदान समय समय पर अवश्य करना चाहिए। डा.अनू शर्मा ने कहा कि डेंगू के रोगियों को प्लेटलेटस की आवश्यकता पड़ती है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान अवश्य करें। डेंगू के मरीजों को रक्त के लिए इधर उधर ना भागना पड़े। रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर किसी प्रकार का प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। कुछ ही समय बाद शरीर में रक्त की आपूर्ति हो जाती है। युवा एवं महिलाओं को रक्तदान के लिए ऐसे समय में आगे आना चाहिए। बढ़चढ़ कर रक्तदान अवश्य करें। संभव जैन ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदान क्षेत्र के लोगों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान अवश्य करें। शरीर को रोगमुक्त करना है तो रक्तदान निरंतर करते रहें। तोष कुमार जैन एवं मोनिका जैन ने कहा कि लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों एवं निजी चिकित्सालयों में डेंगू का उपचार किया जा रहा है। लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया रक्त डेंगू के मरीजों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए मिलजुल कर ही प्रयास करने होंगे। आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र पर निरंतर रक्तदान शिविर संचालित रहेगा। तोष जैन ने बताया कि 10 सितम्बर को जगजीतपुर स्थित अम्बेडकर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में साठ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अरिहंत जैन, राहुल, डा.गिरीश भट्ट, शालू, सोम्या जैन, नुपुर, सोनू, पिंकू, घनश्याम, राजेश शर्मा, शोभाराम, अमित वालिया, रंजीत राजू, डा.शशी भूषण, समीक्षा शर्मा, मुकेश, सागर, आदेश संजीव, मोनिका, गीता, कुसुम आदि उपस्थित रहे।