गुरुकुल विवि के इंजीनियरिंग छात्रों का गोदरेज इंटेरियो , सिडकुल हरिद्वार में औद्योगिक दौरा

दीपक मिश्रा 

 

अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संस्थान गुरुकुल वीवि के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों का एक दिवसीय टेक्नोलॉजी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत औद्योगिक दौरा सिडकुल हरिद्वार स्थित गोदरेज इनिटेरियो कम्पनी में आयोजित किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने छात्रों के दल को सिडकुल हरिद्वार के लिए रवाना किया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ संजीव लांबा ने छात्रों को औद्योगिक भ्रमण की महत्ता के बारे में समझाया। डॉ तनुज गर्ग ने छात्रों को औद्योगिक दौरे में जाते समय सतर्कता बरतने के लिए कहा।औद्योगिक दौरे के संयोजक एवम इस्टीट्यूट इनिवेशन सेल के इनोवेशन एंबेसडर मयंक पोखरियाल ने बताया कि छात्रों को गोदरेज कम्पनी के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में बताया गया। गोदरेज कम्पनी के लोकेशन एच०आर० जगपाल सिंह ने छात्रों को कंपनी के बारे में बताया। सेफ्टी ऑफिसर संजय कुशवाहा एवम सुमित टोंक ने फैक्ट्री में ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण सेफ्टी ऑपरेशन के बारे में बताया। गोदरेज के उत्तराखंड ऑपरेशन हेड विवेक श्रीवास्तव ने छात्रों को कंपनी ने होने वाले विभिन्न उपक्रमों की व्यवहारिक जानकारी दी। मुंबई से आए कंपनी के आनंद पाटिल ने ऑक्यूपेशनल हेल्थ और सीआईआई के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। औद्योगिक दौरे में लगभग 40 छात्रों भाग लिया। कुलपति प्रो० सोमदेव सतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने सफल दौरे के लिए इंजीनियरिंग संकाय को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *