दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 14 सितम्बर। किसान संघर्ष समिति के किसानों ने भूमि वापस किए जाने की मांग को लेकर रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौहान ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। समिति लगातार किसानों के हक की लड़ाई लड़ती चली आ रही है। भेल कारखाना बनाने में किसानों नें अपनी जमीन दी थी। लेकिन किसानों को मुआवजा तो दिया गया लेकिन अन्य मांगों को आज तक पूरा नहीं किया जा रहा है। भेल कैंपस की जमीनें भूमाफिया कब्जा कर खुर्दबुर्द कर रहे हैं। जमीनें कब्जायी जार रही हैं। किसान संघर्ष समिति लगातार भेल प्रबंधिका से किसानों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग करती चली आ रही है। जिन किसानों की जमीन भेल कारखाना लगाने में दी गयी है। उन किसानों के बच्चों को नौकरी, स्वास्थ्य कार्ड एवं भेल की खाली जमीनों पर खेती करने का अधिकार दिया जाए। किसानों की मांगों को समर्थन देने पहुंचे अंकित चौहान ने कहा कि काफी समय से किसान संघर्ष समिति खाली भूमि पर खेती करने का हक मांग कर रही है। जिन किसानों की भूमि भेल कारखाने को लगाने में गयी है। उनके बच्चों को नौकरी नहीं दी गयी। भेल प्रबंधिका किसानों की मांगों की और कोई ध्यान नहीं दे रही है। बांसवाला में किसान खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन उनको भी उजाड़ने का काम किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में उर्मिला चैहान, विनोद चैहान, फुरकान प्रधान, शमीम भट्टी, गुल्लु घोसी, चक्रपाल सैनी, महेंद्र सैनी, गजेंद्र चौधरी, जगदीश, ब्रह्मपाल चौहान, यासीन, धर्मेन्द्र सैनी, तासीन अंसारी, शौकत कुरैशी, बलराम प्रधान, रामकुमार, धर्मपाल, टोनी, कृष्णा सैनी, सुशीला, शिमला, सोमी, कमला, रफीका, बलदई, विनोद चैहान आदि शामिल रहे।