दीपक मिश्रा
15/09/2013 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार मे समर्पण सेवा समिति, हरिद्वार द्वारा *सी0पी0आर0 (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक का उपयोग कर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करते हुए घायल अथवा बेहोश व्यक्ति की जीवन रक्षा करने विषय पर कार्यशाला* आयोजित की गयी।
सर्वप्रथम संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के द्वारा समर्पण सेवा समिति के दिनेश रावत (सचिव), दिनेश पंवार (अध्यक्ष) व डॉ मिनल चौहान (एनेस्थिसिया विशेषज्ञ) का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अन्तः कक्ष विषयों के प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान ने कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षुओं एवं ए0टी0सी0 स्टाफ का समिति एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से परिचय कराया।
इसके बाद मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार की एनैस्थिसिया स्पेसिलिस्ट डॉ मिनल द्वारा सर्वप्रथम हार्ट अटैक व कार्डियो अरेस्ट के बीच के अंतर को समझाते हुए अचानक होने वाले कार्डियो अरेस्ट मे प्रथम सहायक के रूप मे सी0पी0आर0 का उपयोग कर दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा एवं उसकी क्रियाओ के बारे मे डेमो द्वारा अभ्यास कराया गया।
डॉ मिनल द्वारा सी0पी0आर0 कब दिया जाना चाहिए और कब नही, किस व्यक्ति को दिया जाना चाहिए, किस व्यक्ति को नही, कहाँ दिया जाना चाहिए, कहाँ नही, किन परिस्थितियों में दिया जाना चाहिए, किन परिस्थितियों में नही के बारे में विस्तार से अपनी पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया और दिखाया गया।
आपात स्थिति में बेहोश व्यक्ति को चरणबद्ध तरीके से सी0पी0आर0 देने की तकनीक को समझाते हुए सही समय एवं सही तकनीक से दिए गए सी0पी0आर0 की महत्ता के बारे में भी बताया गया। डॉ0 मीनल द्वारा डमी के माध्यम से किसी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर दिए जाने वाले सी0पी0आर0 का डेमो करके दिखाया गया, साथ ही साथ प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ में से कुछ इच्छुक लोगों बुलाकर उनसे सी0पी0आर0 तकनीक का अभ्यास भी कराया। संस्थान के सैन्य सहायक मोहन लाल द्वारा स्वंय भी सी0पी0आर0 तकनीक का अभ्यास किया गया।
आज की इस कार्यशाला में अपर पुलिस उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी प्रशिक्षुओं सहित लगभग 224 लोगों द्वारा प्रतिभाग कर कार्यशाला को भविष्य के लिये अत्यंत उपयोगी और लाभदायक बताया गया।
आज की कार्यशाला में संस्थान की उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती, सैन्य सहायक मोहन लाल, अंतः कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच0डी0आई0 सन्दीप नेगी, उ0नि0 मनोज नेगी, उ0नि0 निशान्त कुमार, सूबेदार मेजर राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 गीता पांडे, उ0नि0 संजय गौड़, शेलेन्द्र रावत, मुनीफ़ अहमद आदि मौजूद रहे।