कर्मचारी वेतन, वेतन विसंगति, पदोन्नति न मिलने को लेकर भड़के

दीपक मिश्रा

दिनाँक 13 जून 2023 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड उपशाखा ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षेनेत्तर कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने वेतन, पदोन्नति, स्टाफ नर्सेस की वेतन विसंगति 4600 ग्रेड पे न दिलाया जाने को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया उन्होंने ऋषिकुल परिसर में प्रदर्शन करते हुए परिसर निदेशक के कार्यलय में जाकर उनसे भी वार्ता की।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा शिक्षेनेत्तर कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता समीर पांडेय,उपसचिव छत्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष, अनिल नेगी,उपाध्यक्ष आनन्दी शर्मा, सुनीता तिवारी , ने कहा कि कर्मचारियों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है वेतन का समय पर नहीं देना, पदोन्नति का न किया जाना, नर्सेस की4600 ग्रेड पे न लगाएं जाने की वेतन विसंगति,को लेकर प्रर्दशन किया और इस संबंध में परिसर निदेशक डॉ डी सी सिंह के कार्यालय में जाकर वार्ता की उनके द्वारा तत्काल वेतन के बारे में विश्वविद्यालय में जानकारी ली गई उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अभी फाइल शासन में घूम रही है और उसके बाद निदेशक कार्यालय में जाएगी इस तरह से इस माह भी वेतन मिलना मुश्किल है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिलामंत्री राकेश भँवर, संयुक्त मंत्री मोहित मनोचा, कोषध्यक्ष अजय कुमार,वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के कारण बैंक का ब्याज ज्यादा भरना पड़ेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होगी हमारी पूर्व से चली आ रही मांग डी डी ओ कोड को बहाल किया जाना चाहिए जिससे कर्मचारियों का वेतन और उनके अन्य देयकों के लिए धक्के न खाना पड़े जो कर्मचारी सेवा निवर्त हो चुके हैं उनके देयक ओर पेंशन के लिए आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है कर्मचारियों को ये बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन करेंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आयुर्वेद विश्विद्यालय का होगा।
प्रदर्शन और परिसर निदेशक से मिलने वालों में आनन्दी शर्मा,शकुन्तला वर्मा, सुनीता तिवारी,छत्रपाल सिंह, अनिल नेगी, समीर पांडेय, नया कंडवाल,ममता पंवार,नीमा, उपाशना, के चंद्रा, अमित लाम्बा,
अरविंद पांडे, मोहित मनोचा, कल्लू, पप्पू, दिनेश ठाकुर, विनोद कश्यप, नितिन, राकेश, सुमन्त पाल, चंद्रप्रकाश, सुरेंद्र चौहान, मनोजपोखरियाल,विनोद ,प्रवीण,इत्यादि शामिल थे।
दिनेश लखेडा छत्रपाल सिंह
प्रदेश अध्यक्ष उपसचिव
शिक्षेनेत्तर संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *