दीपक मिश्रा
नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर पूर्व सभासद दिनेश जोशी ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में नगर निगम द्वारा मान्य उच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं मानकों से कम माइक्रोन से बनी प्लास्टिक प्रतिबंधित है लेकिन हरिद्वार में इन सभी प्रतिबंधित वस्तुओं का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है और नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित सामग्रियों पर कार्रवाइयों के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है जो मान्य उच्च न्यायालय के भारत सरकार के आदेशों के अवहेलना है श्री जोशी ने इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनको न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होना पड़ेगा