दीपक मिश्रा
आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयो ने नवनियुक्त एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से मुलाक़ात कर बधाई दी व कुछ समस्याओ से अवगत कराया एसएसपी ने सभी को साथ ले कर चलने कि बात कही और कहा की किसी के हक़ का अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा
वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल जनहित के किसी भी कार्य के लिए पुलिस के साथ खड़ा है चौधरी ने कहा की ज्वालापुर मे रेल चोकी से जटवाड़ा पुल तक ज़ीरो ज़ोन किया जाना चाहिए और हरिद्वार मे मेले के दिनो मे व्यापारी को आने जाने व सामान लाने ले जाने में दिक़्क़त आती है उसके लिए पहले ही योजना बनाई जानी चाहिए साथ ही कुछ शिवालिक नगर और लक्सर मे बाज़ारो में ग़स्त बढ़ाई जानी चाहिए
वार्ता करते हुए नवनियुक्त एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा की हरिद्वार पुलिस जनहित के लिए हमेशा तत्पर है हरिद्वार मे अपराध व अपराधी के लिए कोई स्थान नही है पुलिस हर वर्ग के हितो को सुरक्षित रखने के लिए चॉबिसो घंटे तैयार मिलेगी और हम सभी को साथ ले कर कार्य करेंगे सहयोग और सलाह के लिए हमेशा रास्ते खुले होने चाहिए
प्रतिनिधि मण्डल मे मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष विनीता धिमान शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी तहसील अध्यक्ष लक्सर मनोज वर्मा शहर अध्यक्ष लक्सर राजेश गुप्ता ज़िला महामंत्री एड सागर ज़िला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल ज़िला सचिव विशाल माथुर ज़िला सचिव भारत तलुजा ज़िला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल अध्यक्ष बहादराबाद अनिल कंथुरिया व महामंत्री उमेश भारद्वाज शामिल रहे